सिसोदिया ने गांधीनगर में सरकारी स्कूल का दौरा किया, कोविड-19 प्रोटोकॉल की समीक्षा की

सिसोदिया ने गांधीनगर में सरकारी स्कूल का दौरा किया, कोविड-19 प्रोटोकॉल की समीक्षा की

सिसोदिया ने गांधीनगर में सरकारी स्कूल का दौरा किया, कोविड-19 प्रोटोकॉल की समीक्षा की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: February 5, 2021 11:05 am IST

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गांधीनगर इलाके में एक सरकारी स्कूल का दौरा किया और वहां कोविड-19 प्रोटोकॉल की समीक्षा की। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से नौवीं और 11वीं की कक्षाएं फिर से शुरू हुई हैं।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमें स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय करना पड़ा। हम उस दिन का इंतजार नहीं कर सकते जब कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह खत्म हो जाएगा, क्योंकि तब तक हमारे बच्चों की पढ़ाई को काफी नुकसान हो चुका होगा।’’

स्कूल में छात्रों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘छात्र अगर कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें तो स्कूली जीवन भी सामान्य हो जाएगा।’’ सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं।

 ⁠

इससे पहले दिल्ली सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को दसवीं और 12वीं की कक्षाओं के फिर संचालन की अनुमति दी थी।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘15 दिन पहले दसवीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खुले थे। मैं खुश हूं कि नौवीं और 11वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल खुल गए हैं। मैं उनके चेहरे पर खुशी देख सकता हूं। महामारी के दौरान स्कूलों को खोलना चुनौती है, लेकिन हमने इसे स्वीकार किया है।’’

भाषा नीरज नीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में