ओबीसी आरक्षण में हुई विसंगतियों को दूर करने के लिये शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन : चौधरी

ओबीसी आरक्षण में हुई विसंगतियों को दूर करने के लिये शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन : चौधरी

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 09:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

जयपुर, 29 सितम्बर (भाषा) राजस्थान के पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को ओबीसी आरक्षण में हुई विसंगतियों को दूर करने के लिये शहीद स्मारक पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

चौधरी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति की मांग है कि सरकार राज्य में भर्तियों के लिये जारी 2018 के परिपत्र में संशोधन करे और सही रोस्टर बनाये जिससे ओबीसी के लोगों के साथ न्याय हो।

चौधरी ने अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को हम आंदोलन करेंगे । हमारी दो मुख्य मांग है, उनमें राजस्थान में भर्तियों में आरक्षण के 2018 के परिपत्र में संशोधन हो और सही रोस्टर बन कर हर किसी को न्याय मिले।

उन्होंने कहा कि इन दो मांगों को लेकर हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं और हमारी वार्ता भी प्रशासनिक तौर पर कई बार हुई है, और पिछले सप्ताह भी संघर्ष समिति के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ भी वार्ता हुई है।

उन्होंने बताया कि कल हम शांतिप्रिय तरीके से यह आंदोलन करेंगे और इस आंदोलन में युवा और विद्यार्थी शामिल हो रहे है।

भाषा कुंज पृथ्वी

रंजन

रंजन