मुंबई हमले पर शरीफ के कबूलनामे पर सीतारमण का हमला, राहुल-चिदंबरम से मांगा संपत्ति का ब्यौरा

मुंबई हमले पर शरीफ के कबूलनामे पर सीतारमण का हमला, राहुल-चिदंबरम से मांगा संपत्ति का ब्यौरा

मुंबई हमले पर शरीफ के कबूलनामे पर सीतारमण का हमला, राहुल-चिदंबरम से मांगा संपत्ति का ब्यौरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: May 13, 2018 11:22 am IST

नई दिल्ली।  मुंबई 26 \11 हमले में पाकिस्तान की साजिश के उजागर होने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और पी  चिदंबरम पर हमला बोलते हुए उन्हें कांग्रेस का नवाज शरीफ करार दिया है.

ज्ञात हो कि  भारत में हुए  मुंबई हमले को पाकिस्तान ने स्वीकारोक्ति दे दी है कि इस आतंकी हमले में उसका हाथ था जिसके बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आतंकवाद पर करारा हमला बोलते हुए जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया। उन्होंने कहा कि ‘हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसे खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश से आतंकवाद का सफाया होगा।

इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीतारमण ने  राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने अपनी पूरी संपत्ति का ब्यौरा हलफनामें में नहीं दिया, क्या राहुल गांधी इस मामले में कोई टिप्पणी करेंगे या फिर कोई कार्रवाई करेंगे।इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि जिस तरह  पाक पीएम नवाज शरीफ ने  अपना पूरा  ब्यौरा दिया है क्या उसी तरह पी चिदंबरम की भी विदेशों में अपनी संपत्ति का  ब्यौरा  देंगे।  

सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी एक वित्तीय मामले में जमानत पर हैं, उन्हें इस मामले के बारे में भारत की जनता को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम 2015 में काला धन के लिए कानून लाये लेकिन कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने यूके और अमेरिका में अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया। आयकर विभाग ने भी इस मामले में चार चार्जशीट दाखिल की है जिससे जनता भी सारा सच जान चुकी है।

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में