मुंबई हमले पर शरीफ के कबूलनामे पर सीतारमण का हमला, राहुल-चिदंबरम से मांगा संपत्ति का ब्यौरा
मुंबई हमले पर शरीफ के कबूलनामे पर सीतारमण का हमला, राहुल-चिदंबरम से मांगा संपत्ति का ब्यौरा
नई दिल्ली। मुंबई 26 \11 हमले में पाकिस्तान की साजिश के उजागर होने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और पी चिदंबरम पर हमला बोलते हुए उन्हें कांग्रेस का नवाज शरीफ करार दिया है.
#WWTCH Defence Minister Nirmala Sitharaman addresses the media in Delhi https://t.co/9mqT2ZLrDR
— ANI (@ANI) May 13, 2018
ज्ञात हो कि भारत में हुए मुंबई हमले को पाकिस्तान ने स्वीकारोक्ति दे दी है कि इस आतंकी हमले में उसका हाथ था जिसके बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आतंकवाद पर करारा हमला बोलते हुए जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया। उन्होंने कहा कि ‘हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसे खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश से आतंकवाद का सफाया होगा।
The Congress party’s president who is also out on bail on a financial matter, he should certainly comment and tell people of India if he is going to investigate on this senior leader of the party(P Chidambaram) not having disclosed income held abroad: Nirmala Sitharaman, BJP pic.twitter.com/rZyLV8oMHd
— ANI (@ANI) May 13, 2018
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीतारमण ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने अपनी पूरी संपत्ति का ब्यौरा हलफनामें में नहीं दिया, क्या राहुल गांधी इस मामले में कोई टिप्पणी करेंगे या फिर कोई कार्रवाई करेंगे।इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि जिस तरह पाक पीएम नवाज शरीफ ने अपना पूरा ब्यौरा दिया है क्या उसी तरह पी चिदंबरम की भी विदेशों में अपनी संपत्ति का ब्यौरा देंगे।
In pursuit of black money, time was given time to disclose assets which are held and bring it to public notice, this act provides for, if convicted provides 120% tax& penalty on those undisclosed assets & income, and when proven invites jail term: Nirmala Sitharaman, BJP pic.twitter.com/fq89Otp1H0
— ANI (@ANI) May 13, 2018
सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी एक वित्तीय मामले में जमानत पर हैं, उन्हें इस मामले के बारे में भारत की जनता को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम 2015 में काला धन के लिए कानून लाये लेकिन कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने यूके और अमेरिका में अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया। आयकर विभाग ने भी इस मामले में चार चार्जशीट दाखिल की है जिससे जनता भी सारा सच जान चुकी है।
It’s a serious disclosure. Hasn’t India been following it? Saying that we strongly believe that the handlers of the 26/11 offences were in Pakistan. This only proves India’s stand has been right all through the way: Nirmala Sitharaman on former Pak PM Nawaz Sharif’s statement pic.twitter.com/rdullVkVWU
— ANI (@ANI) May 13, 2018
वेब डेस्क IBC24

Facebook



