जम्मू कश्मीर में स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर: डीजीपी दिलबाग सिंह

जम्मू कश्मीर में स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर: डीजीपी दिलबाग सिंह

जम्मू कश्मीर में स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर: डीजीपी दिलबाग सिंह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: August 14, 2022 6:09 pm IST

श्रीनगर, 14 (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पहले की तुलना में फिलहाल स्थिति काफी बेहतर है और आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है।

उन्होंने कहा कि हालांकि नियंत्रण रेखा पर आतंकवादी शिविर अब भी मौजूद हैं और आतंकवादियों को कश्मीर घाटी में भेजने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

डीजीपी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ”जम्मू-कश्मीर में पहले की तुलना में फिलहाल स्थिति काफी बेहतर है। पहले की तुलना में माहौल काफी बेहतर है और मैं इसका श्रेय आम लोगों को देता हूं और उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”

 ⁠

सिंह ने कहा कि घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप सीमाओं पर घुसपैठ लगभग नहीं के बराबर रह गई है।

उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर, सीमा पर स्थिति पहले की तुलना में बहुत बेहतर है। अब, चूंकि उनके लिए भूमि के जरिए आना मुश्किल हो गया है, इसलिए वे हथियार भेजने लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में