जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के छह जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के छह जवान घायल

  •  
  • Publish Date - April 26, 2022 / 06:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

श्रीनगर, 26 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को एक वाहन की ट्रक से टक्कर होने पर सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना जिले के जैनापोरा में हुई। घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया।

इस बीच, बारामूला जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई क्योंकि दुर्घटना में घायल हुए एसआरटीसी बस चालक ने भी दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अब्दुल कयूम शाह के रूप में हुई है।

वहीं, बारामूला जिले के पट्टन क्षेत्र के टप्पर में एसआरटीसी बस की ट्रक से टक्कर होने के बाद कुपवाड़ा जिले के गुलगाम के एक सरपंच फैयाज अहमद भट की मौत हो गई।

भाषा

जोहेब माधव

माधव