पश्चिम बंगाल: कार और बस की टक्कर में छह लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: कार और बस की टक्कर में छह लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: कार और बस की टक्कर में छह लोगों की मौत
Modified Date: May 20, 2025 / 01:10 pm IST
Published Date: May 20, 2025 1:10 pm IST

कोलकाता, 20 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में मंगलवार को एक कार और बस के आपस में टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कृष्णानगर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर सुबह करीब सात बजे एक कार सामने से आ रही बस से टकरा गई और कार में छह लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि मारे गए सभी लोग कार में सवार थे।

 ⁠

कृष्णानगर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दुर्घटना के समय निजी कार कृष्णानगर से कोलकाता जा रही थी।’’ उन्होंने बताया कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से शवों को बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में