बंगाल के बीरभूम में खदान का हिस्सा ढहने से छह लोगों की मौत

बंगाल के बीरभूम में खदान का हिस्सा ढहने से छह लोगों की मौत

बंगाल के बीरभूम में खदान का हिस्सा ढहने से छह लोगों की मौत
Modified Date: September 12, 2025 / 08:25 pm IST
Published Date: September 12, 2025 8:25 pm IST

बीरभूम, 12 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बहादुरपुर गांव में शनिवार को पत्थर खदान का एक हिस्सा ढह जाने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि खदान में काम कर रहे मजदूर खनन प्रक्रिया के दौरान दोपहर में क्रशर पर भारी चट्टानों की चपेट में आ गए थे जिससे उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को गंभीर हालत में पहले रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर दो लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।

 ⁠

नलहाटी थाने से पुलिस और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां से उन्होंने घायल मजदूरों को बचाया।

यह तुरंत पता नहीं लग सका कि क्रशर बेड वैध लाइसेंस के तहत संचालित हो रहा था या नहीं। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उस क्षेत्र में अवैध खनन बड़े पैमाने पर होता है और मजदूरों के लिए सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।

ज़िले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी खदान का हिस्सा ढहने के कारण पर कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी और हमारे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं जो मामले की जांच कर रहे हैं। वे पता लगाएंगे कि क्या खदान अवैध तरीके से संचालित हो रही थी।’’

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के समय खदान में लगभग 12 मजदूर काम कर रहे थे।

कुछ ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि पिछले महीने क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण खदान ढही। उनका कहना था कि बारिश के कारण कई खदानों में पानी भर गया था और क्षेत्र की मिट्टी नरम हो गई थी।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में