हरिद्वार में मानसिक रूप से बीमार महिला को खंभे से बांधकर पीटा गया, छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में मानसिक रूप से बीमार महिला को खंभे से बांधकर पीटा गया, छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में मानसिक रूप से बीमार महिला को खंभे से बांधकर पीटा गया, छह लोगों पर मुकदमा दर्ज
Modified Date: December 21, 2025 / 10:19 pm IST
Published Date: December 21, 2025 10:19 pm IST

हरिद्वार, 21 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला को कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

करीब 50 साल की महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि महिला के परिजनों की तहरीर पर उसने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

 ⁠

घटनाक्रम के अनुसार, रानीपुर क्षेत्र में लेबर कॉलोनी की मानसिक रूप से बीमार एक महिला भटकते हुए घर से काफी दूर किसी और के मकान में चली गई। उस मकान के लोगों ने उसे चोर समझकर शोर मचा दिया । इसके बाद वहां पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बिना कुछ जाने-समझे महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी।

भीड़ ने महिला को एक खंभे से बांध कर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई की। महिला चीखती-चिल्लाती रही और छोड़ देने की गुहार लगाती रही लेकिन किसी को उस पर दया नहीं आयी । इस बीच, किसी ने उसकी पिटाई का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

जब पीड़िता के परिजनों को इसके बारे में पता चला तो उनके और आरोपी पक्ष के बीच भी जमकर मारपीट हुई ।

महिला से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तक इसकी सूचना पहुंची और उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

पीड़िता के पुत्र ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।

हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह के अनुसार तहरीर के आधार पर एक महिला समेत छह नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ हुई यह बर्बरता अक्षम्य है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा ।

भाषा सं दीप्ति राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में