Six people drown in pond in Andhra Pradesh's Nellore district

तालाब में डूबकर 6 लोगों की मौत, 10 लोग गए थे मछली को दाना खिलाने के लिए

तालाब में डूबकर 6 लोगों की मौत, 10 लोग गए थे मछली को दाना खिलाने के लिए ! Six people drown in pond today in andhra pradesh

Edited By :   Modified Date:  February 27, 2023 / 12:58 PM IST, Published Date : February 27, 2023/12:14 pm IST

विजयवाड़ा: Six people drown in pond आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के टोडेरू गांव में एक तालाब में छह लोग डूब गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 10 लोगों का एक समूह रविवार को नाव से तालाब में गया था। इनमें से चार लोग तालाब से सुरक्षित बाहर निकल आए।

Read More: EPFO होल्डर्स को अंतिम मौका, तीन मई तक कर लें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

Six people drown in pond उन्होंने बताया कि सभी लोग तैरना जानते थे, लेकिन तालाब में दलदल होने के कारण छह लोग वहां फंस गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में अल्ली श्रीनाथ (18), प्रशांत (28), रघु (24), बालाजी (18), कल्याण (25) और सुरेंद्र (18) शामिल हैं।

Read More: ‘कांग्रेस का अधिवेशन कोई समुद्र मंथन नहीं था जो अमृत निकलता, 3 दिन में सिर्फ झाग ही झाग निकला’ : ओपी चौधरी

नेल्लोर के पुलिस अधीक्षक सी विजय राव ने रविवार शाम हुई दुर्घटना के बारे में बताया, “मछलियों को खाना खिलाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नाव से तालाब में गए 10 लोगों में से केवल चार ही बाहर निकलने में कामयाब रहे।” पुलिस ने बताया कि यह लोग तालाब की देख-रेख करने वाले कर्मी को बताए बिना नाव ले गए थे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers