उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
Modified Date: October 7, 2025 / 09:22 pm IST
Published Date: October 7, 2025 9:22 pm IST

देहरादून, सात अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने और निचले इलाकों में बारिश के कारण मंगलवार को तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी। बर्फबारी और बारिश से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा।

देहरादून तथा राज्य के अन्य मैदानी इलाकों में कई जगह सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई।

बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर लोग स्वेटर और जैकेट पहने नजर आए। देहरादून में पिछले दो दिनों में अधिकतम तापमान नौ डिग्री की गिरावट के साथ 24 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। पिछले 24 घंटों के दौरान देहरादून में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 ⁠

केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड, औली और मुनस्यारी सहित उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं दोनों क्षेत्रों की ऊंची चोटियों पर हिमपात जारी रहा।

केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्री बर्फबारी का आनंद लेते देखे गए। इस संबंध में कई वीडियो भी वायरल हुए हैं।

इस बीच, मौसम विभाग ने अगले कुछ और दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है।

चमोली जिला प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए छह और सात अक्टूबर को ट्रैकिंग गतिविधियों को स्थगित कर दिया था। अधिकारियों ने लोगों से अनावश्यक आवाजाही से बचने और बारिश व बर्फवारी की चेतावनी के मद्देनजर सावधानी बरतने की अपील की है। तीर्थयात्रियों से भी गर्म कपड़े साथ रखने और पर्याप्त सावधानी बरतने को कहा गया है।

भाषा

दीप्ति रवि कांत


लेखक के बारे में