Threats to Bomb Schools : राजधानी के इतने स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी.. मचा हड़कंप, सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन
Threats to Bomb Schools in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
Threats to Bomb Schools | Source : AI
नई दिल्ली। Threats to Bomb Schools : देश में बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार एयरपोर्ट, स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रहीं हैं। इस बीच, अब एक बार फिर ऐसी ही धमकियां मिली हैं। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। बमों की धमकी DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान, मॉडर्न स्कूल को दी गई है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीपीएस स्कूल में सभी पेरेंट्स को आज छुट्टी का मैसेज किया गया है।
ईमेल में लिखा गया है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक रखे गए हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय अपने छात्रों के बैग की बार-बार जांच नहीं करते हैं। इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह और कई रेड रूम भी शामिल हैं। बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली है।
धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा है कि हमें पता चला है कि शुक्रवार और शनिवार को स्कूल में पीटीएम होने वाली है। इस दौरान अभिभावक-शिक्षक के अलावा बच्चे भी रहेंगे। यही बम से उड़ाने का अच्चा मौका रहेगा। 13 दिसंबर 2024 और 14 दिसंबर 2024 ये दोनों दिन वो दिन हो सकते हैं जब आपके स्कूल को बम विस्फोट का सामना करना पड़ेगा।
FAQ Section:
1. दिल्ली में बम से उड़ाने की धमकी कहां मिली है?
दिल्ली के डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान और मॉडर्न स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
2. धमकी में क्या लिखा था?
धमकी में कहा गया था कि स्कूल परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं और यह धमकी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए खतरनाक हो सकती है। ईमेल में यह भी उल्लेख किया गया कि स्कूल के पीटीएम के दौरान बम विस्फोट हो सकता है।
3. धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने क्या कदम उठाए?
डीपीएस स्कूल ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी पेरेंट्स को छुट्टी का संदेश भेजा है और पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है।
4. धमकी देने वाले ने कब का समय दिया है?
धमकी देने वाले ने 13 और 14 दिसंबर 2024 को बम विस्फोट होने की आशंका जताई है।
5. पुलिस प्रशासन ने इस धमकी के बाद क्या कार्रवाई की है?
पुलिस प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत सक्रियता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय
मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



