सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित

सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित

सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: August 13, 2022 4:18 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी। उन्होंने कहा कि 75 वर्षीय सोनिया गांधी ने कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए खुद को पृथक कर लिया है।

रमेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पृथकवास में रहेंगी।’’

 ⁠

कुछ दिनों पहले सोनिया गांधी की पुत्री और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं।

सोनिया गांधी इससे पहले जून महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते वह कई दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं।

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘सोनिया गांधी जी के कोरोना से संक्रमित होने के कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। हम सब आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

हाल के दिनों में कई कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा, महासचिव अजय माकन, प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी और कुछ अन्य नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हुए।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में