सोनिया गांधी ने गंगा राम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई

सोनिया गांधी ने गंगा राम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई

सोनिया गांधी ने गंगा राम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई
Modified Date: June 9, 2025 / 07:00 pm IST
Published Date: June 9, 2025 7:00 pm IST

(फाइल फोटो सहित)

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने सोमवार को सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) में अपनी मेडिकल जांच कराई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सोनिया (78) को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल ले जाने के दो दिन बाद यह स्वास्थ्य जांच हुई है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता निजी यात्रा पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी में थीं।

 ⁠

आईजीएमसी के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमन ने शनिवार को बताया था कि सोनिया गांधी का रक्तचाप बढ़ा हुआ था, लेकिन सब कुछ सामान्य था।

एक सूत्र ने बताया कि सोनिया एसजीआरएच गईं और उनकी मेडिकल जांच और कुछ परीक्षण हुए।

फरवरी में, सोनिया गांधी को कुछ समय के लिए एसजीआरएच में भर्ती कराया गया था और चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में रखा गया था।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में