नलबारी जिले में महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उठाये गये विशेष कदम
नलबारी जिले में महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उठाये गये विशेष कदम
नलबारी, 21 मार्च (भाषा) असम के नलबारी जिला प्रशासन ने आगामी विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई विशेष कदम उठाए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि इन विशेष कदमों के तहत ऐसे मतदान केंद्र बनाये गये हैं जहां चुनाव अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी महिलाएं ही होंगी।
नलबारी में सभी शीर्ष जिला प्रशासन अधिकारी महिलाएं हैं। जिले की उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, तीन अतिरिक्त उपायुक्त भी महिलाएं हैं।
उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी पुरबी कोनवार ने पीटीआई-भषा को बताया कि नलबारी में 19 ऐसे मतदान केंद्र होंगे जो मताधिकारी के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु पूरी तरह महिला कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रबंधित होंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसा निर्णय महिला मतदाताओं को मतदान के वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है।
उन्होंने कहा कि यहां तक विशेष क्षेत्र का प्रबंधन महिला अधिकारियों के हाथों में होगा और सभी तीनों निर्वाचन क्षेत्रों –नलबारी, बारक्षेत्री और धर्मपुर में महिलाओं द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र स्थापित किये जायेंगे। इन निर्वाचन क्षेत्रों में छह अप्रैल को मतदान होगा।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



