स्पेशलाइज्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का नाम अब होगा बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस : केजरीवाल

स्पेशलाइज्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का नाम अब होगा बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस : केजरीवाल

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 02:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि, ”दिल्ली सरकार के ”स्पेशलाइज्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस” को अब ”भीमराव आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस” के नाम से जाना जाएगा।

केजरीवाल ने यह बात भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर ऐसे ही एक स्कूल की शुरुआत के कार्यक्रम के दौरान कही।

केजरीवाल ने कहा, ‘बाबा साहब आंबेडकर ने शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर दिया और उन्हें श्रद्धांजलि देने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि हमारे स्कूलों का नाम उनके नाम पर रखा जाए।’

स्कूलों का नाम बदलने का फैसला सरकार ने मंगलवार को हुई राज्य नामकरण प्राधिकरण की बैठक के दौरान लिया।

शहर में इस तरह के 31 स्कूल हैं, जिनमें से 30 का नाम डॉ बीआर आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा, जबकि सशस्त्र बल तैयारी स्कूल का नाम क्रांतिकारी भगत सिंह के नाम पर रखा जा चुका है।

भाषा फाल्गुनी मनीषा नरेश

नरेश