स्पाइसजेट ने छात्रों के इंतजार में अपनी उड़ान में तीन घंटे की देरी की

स्पाइसजेट ने छात्रों के इंतजार में अपनी उड़ान में तीन घंटे की देरी की

स्पाइसजेट ने छात्रों के इंतजार में अपनी उड़ान में तीन घंटे की देरी की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: March 8, 2022 6:16 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) स्पाइसजेट ने यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर फंसे 36 भारतीय छात्रों के एक समूह के लिये सोमवार रात रोमानिया के सुकीवा से अपनी निकासी उड़ान में लगभग तीन घंटे की देरी की।

स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान के अनुसार, ”सुकीवा से 152 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली आने वाली उड़ान एसजी 9547 का निर्धारित समय (स्थानीय समयानुसार) 7 बजकर 20 मिनट था, जिसे यह सूचना मिलने के बाद बदल दिया गया कि यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर 36 भारतीय छात्रों का एक समूह फंसा हुआ है।”

बयान में कहा गाय है कि सड़क मार्ग से सुकीवा के हवाई अड्डे जा रहे छात्रों के इंतजार में यह फैसला लिया गया।

 ⁠

बयान के अनुसार, ”उड़ान 188 छात्रों को लेकर (स्थानीय समयानुसार) रात करीब 10 बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई और सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली पहुंची।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में