यूक्रेन से बच्चों को लाने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के निरंतर संपर्क में है : खट्टर

यूक्रेन से बच्चों को लाने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के निरंतर संपर्क में है : खट्टर

यूक्रेन से बच्चों को लाने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के निरंतर संपर्क में है : खट्टर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: February 27, 2022 10:48 pm IST

भिवानी, 27 फरवरी (भाषा) रूस-यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के बीच वहां फंसे प्रदेश के बच्चों को वापस बुलाने लाने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है । अब तक 700 बच्चों को लाया गया है और केंद्र सरकार और रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते और विद्यार्थियों को लाने के लिए प्रयासरत है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी जानकारी दी ।

खट्टर ने आज यहां प्रदेशस्तरीय पशुधन प्रदर्शनी के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेडिकल की महंगी पढाई के सवाल पर मुख्मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं यह अपील कर चुके हैं कि प्राइवेट कालेजों को मेडिकल की पढाई की फीस कम करनी चाहिए, ताकि हिंदुस्तान के बच्चों को बाहर न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी 12 से अधिक मेडिकल कालेज बनवाए जा रहे हैं और सरकार कोशिश करेगी कि और सरकारी मेडिकल कालेज खोले जायें ।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने पशुधन प्रदर्शनी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि वह किसान होने के नाते उनका दु:ख दर्द समझते हैं। उन्होंने कहा कि जोत घटने से किसान की आय भी कम हो रही है, इसीलिए सरकार किसानों की आमदनी बढाने के लिए भरसक रूप से प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि किसान की आय को बढ़ाना आज सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने भरोसे के साथ मंच से ऐलान किया कि समस्याएं चाहे अनेक हों, उनका समाधान उनकी अपनी भाजपा सरकार है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री किसान भगवान का जयघोष करते हुए रविवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल के अनुरोध पर पशुपालन विभाग की दवाईयों का बजट दोगुना करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित एस्ट्रोनोमी लैब स्कूल का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने पशु प्रदर्शनी/मेले के दौरान इसमें रैंप पर ऊंट की सवारी की और उपस्थित भीड़ का अभिवादन किया।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में