कुवैत के दिवंगत अमीर के सम्मान में रविवार को देशभर में राजकीय शोक रखा जाएगा
कुवैत के दिवंगत अमीर के सम्मान में रविवार को देशभर में राजकीय शोक रखा जाएगा
नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) सरकार ने कुवैत के दिवंगत अमीर (शासक) शेख सबाह अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के सम्मान में देश भर में रविवार को एक दिवसीय राजकीय शोक रखे जाने की घोषणा की है।
अमीर का 29 सितंबर को निधन हो गया था।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि उस दिन सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
कुवैत के अमीर, शेख सबाह अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह का 29 सितंबर को निधन हो गया था।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि पूरे भारत में चार अक्टूबर, 2020 को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।’’
रविवार को पूरे भारत में सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक समारोह नहीं होंगे।
भाषा कृष्ण सुभाष
सुभाष

Facebook



