अमेरिकी कंपनी ने सेटेलाइट्स की मदद से खींची स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी की तस्वीर

अमेरिकी कंपनी ने सेटेलाइट्स की मदद से खींची स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी की तस्वीर

  •  
  • Publish Date - November 18, 2018 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

गुजरात। भारत में बनी सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की 597 फुट ऊंची प्रतिमा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी विश्व प्रसिद्ध इमारत बन गई है। इसी के चलते अमेरिका की स्‍काई लैब कम्पनी ने एक फोटो पोस्ट की है।जिसे उसने सेटेलाइट्स की मदद से खींची है।
ज्ञात हो कि साल 2017 में जब भारतीय अंतरक्षि अनुसंधन संगठन (इसरो) ने 104 उपग्रहों को एक साथ लॉन्‍च कर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था तो उन 104 उपग्रहों में 88 अर्थ इमेजिंग डोव सेटेलाइट्स थीं जो स्‍काई लैब की ही थीं और जिन्‍हें पीएसएलवी के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया था।

इस मूर्ति का अनवारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 31 अक्‍टूबर को किया गया था. स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी चीन के स्‍प्रिंग टेंपल में स्थित बुद्धा से 177 फुट ज्‍यादा ऊंची है जो अब तक दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति थी. यह न्‍यूयॉर्क के स्‍टैच्‍यू ऑफ लिबर्टी से करीब दोगुना ऊंची है।