राम नवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कदम उठाए जाएंगे: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

राम नवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कदम उठाए जाएंगे: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

राम नवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कदम उठाए जाएंगे: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
Modified Date: April 1, 2025 / 09:37 pm IST
Published Date: April 1, 2025 9:37 pm IST

कोलकाता, एक अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि राम नवमी का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे।

बोस ने राजभवन में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘राम नवमी शांति और सौहार्द का पर्व है और इस उत्सव के दौरान ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जो समाज में अशांति फैलाए। पिछली बार जब कुछ असामाजिक घटनाएं हुई थीं, तब मैं स्वयं मौके पर मौजूद था।’

राम नवमी छह अप्रैल को मनाई जाएगी और इसे देखते हुए राज्य प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा उपाय लागू कर दिए हैं।

 ⁠

बोस ने कहा, ‘मैंने देखा है कि आम लोगों की भावनाएं स्पष्ट हैं। वे शांति चाहते हैं, टकराव नहीं। हर संबंधित पक्ष को मिलकर काम करना चाहिए ताकि राम नवमी का आयोजन शांतिपूर्वक हो सके। हम इसे सुनिश्चित करने के लिए कदम उठायेंगे।’

पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जावेद शमीम ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी अफवाह या भड़काऊ गतिविधियों का शिकार न बनने की अपील की।

शमीम ने कहा, ‘हम नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे सतर्क रहें और ऐसी किसी भी अफवाह या उकसावे का शिकार न बनें, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से फैलाई जा रही हो।’

भाषा राखी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में