केरल में दो ट्रेनों पर पथराव, चार लोग हिरासत में

केरल में दो ट्रेनों पर पथराव, चार लोग हिरासत में

केरल में दो ट्रेनों पर पथराव, चार लोग हिरासत में
Modified Date: August 14, 2023 / 12:10 pm IST
Published Date: August 14, 2023 12:10 pm IST

कन्नूर (केरल) 14 अगस्त (भाषा) उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में ट्रेनों पर पथराव की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं जिनके बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, रविवार शाम को जिले के कन्नूर दक्षिण और वलपट्टनम के बीच एक इलाके में मंगलुरु-चेन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस और नेत्रावती एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए।

उन्होंने बताया कि घटनाएं सात बजकर 10 मिनट से साढ़े सात बजे के बीच, 20 मिनट के अंतराल में हुईं।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि घटनाओं में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दोनों ट्रेनों के वातानुकूलित (एसी) डिब्बों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस ने रविवार को इलाके में तलाशी ली और चार लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारी के मुताबिक, इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में