बोर्ड परीक्षा में छात्र ने लिखा, पूजा के प्रेम ने पढ़ने नहीं दिया, सर प्लीज पास कर दो
बोर्ड परीक्षा में छात्र ने लिखा, पूजा के प्रेम ने पढ़ने नहीं दिया, सर प्लीज पास कर दो
भैया! यूपी और बिहार में जितना बवाल सदन और शहर की सड़कों पर होता है उससे ज्यादा बवाल बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान होता है। यूपी बोर्ड के छात्रों में बिना पढ़े लिखे पास होने की बेचैनी इस प्रकार है कि इनकी कॉपियों में मूल्यांकन करने के लिए कुछ है ही नहीं। नमूने के तौर पर हम आपको कुछ कॉपियां दिखा रहे हैं।
बोर्ड परीक्षा में छात्र ने लिखा, पूजा के प्रेम ने पढ़ने नहीं दिया, सर प्लीज पास कर दो pic.twitter.com/7OTuVZ6rAO
— Abhishek Mishra (@AbhiMishra444) March 28, 2018
शुरुआत करते हैं पूजा के प्रेम से। जी हां! एक ‘महान’ छात्र ने लिखा है कि वो पूजा के प्रेम की वजह से पढ़ नहीं पाया है। आगे लिखा है कि सर! लव स्टोरी ने पढ़ाई से दूर कर दिया नहीं तो हाईस्कूल तक मैंने खूब पढ़ाई की है। अब इन जनाब की लव स्टोरी पर सर को कितना तरस आया होगा ये तो पता नहीं है लेकिन बोर्ड परीक्षा कॉपी में इस तरह से लिखने के इनके जज्बे को मैं सलाम करता हूं।
ऑन्सर सीट पर पैसे रख, पास करने की रिश्वत pic.twitter.com/kK8Ef8p86Y
— Abhishek Mishra (@AbhiMishra444) March 28, 2018
एक अन्य छात्र ने लिखा है कि मां नहीं है और फ़ेल होने पर बापू मार डालेंगे. इतना ही नहीं कुछ परिक्षार्थियों ने कॉपी जांचने वाले के लिए पैसे रखे, तो किसी ने कहा कि वो उन्हीं के पुत्र/पुत्री के समान हैं! कॉपियों में जितनी ब़ड़ी दलीलें हैं। मूल्यांकन करना उतना ही बड़ा धर्मसंकट है।
ये भी पढ़ें- कॉलेज में परिसर में चली गोली, छात्र की मौत
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परिक्षायें 17 मार्च को ख़त्म हुई हैं। जिसमें 66.4 लाख छात्रों ने की परिक्षायें दीं हैं. निगरानी कड़ी होने के कारण 11,27,825 लाख विद्यार्थियों ने बीच में ही परिक्षा छोड़ी और 1,100 परिक्षार्थियों को चीटिंग करते हुए पकड़ा गया। निगरानी कड़ी के चलते जो परीक्षा देने की हिम्मत कर पाए उनका हाल तो आप ऊपर देख ही चुके हैं. हम इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



