अस्पताल में छात्रा की मौत, पटनायक ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

अस्पताल में छात्रा की मौत, पटनायक ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

अस्पताल में छात्रा की मौत, पटनायक ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
Modified Date: December 8, 2025 / 12:56 pm IST
Published Date: December 8, 2025 12:56 pm IST

भुवनेश्वर, आठ दिसंबर (भाषा) ओडिशा के सुदरगढ़ जिले में कथित तौर पर आत्मदाह करने वाली एक छात्रा की राउरकेला के इस्पात जनरल अस्पताल (आईजीएच) में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सुंदरगढ़ जिले में कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास करने के बाद स्नातक की छात्रा लगभग 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी।

स्नातक छात्रा को 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ब्लैकमेल किया था, जिसके बाद उसने शुक्रवार रात राजगंगपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया जिसके बाद उसे आईजीएच राउरकेला में भर्ती कराया गया।

 ⁠

ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने आईजीएच का रविवार को दौरा किया था और अस्पताल प्राधिकारियों को उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) भुवनेश्वर ले जाने का निर्देश दिया था लेकिन अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता ने रविवार रात को दम तोड़ दिया।

पिछले छह महीनों में राज्य में इस तरह की यह पांचवीं घटना है।

इस बीच, बीजू जनता दल अध्यक्ष नवीन पटनायक ने छात्रा की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की।

पटनायक ने कहा कि छात्रा के परिवार के सदस्यों द्वारा यह बताए जाने के बाद भी सरकार की निष्क्रियता सभी को हैरान करती है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां पहले भी मिली थीं।

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता पटनायक ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सरकार इस तरह और कितने निर्दोष लोगों की जान जाने देगी? ओडिशा में ऐसी बढ़ती घटनाओं को रोकने के प्रति सरकार की उदासीनता अपराधियों के हौसले बढ़ा रही है।’’

भाषा

सिम्मी गोला

गोला


लेखक के बारे में