दिल्ली के जहांगीरपुरी में छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकू से हमला किया

दिल्ली के जहांगीरपुरी में छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकू से हमला किया

दिल्ली के जहांगीरपुरी में छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकू से हमला किया
Modified Date: July 20, 2024 / 08:21 pm IST
Published Date: July 20, 2024 8:21 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। यह घटना शुक्रवार को दो छात्रों के बीच मामूली विवाद के चलते हुई।

उन्होंने कहा कि चाकू से हमला करने के नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि पिछले दिनों किसी बात पर कहासुनी के कारण उसने पीड़ित पर चाकू से हमला किया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित पर जिस चाकू से हमला किया था उसे वह अपने स्कूल बैग में रखता था।

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के समक्ष पेश किया जहां से उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश आशीष

आशीष


लेखक के बारे में