अडवाणी के सहयोगी रहे सुधीन्द्र चाहते हैं राहुल गांधी बनें पीएम, कहा- कश्मीर पर मोदी रहे विफल

अडवाणी के सहयोगी रहे सुधीन्द्र चाहते हैं राहुल गांधी बनें पीएम, कहा- कश्मीर पर मोदी रहे विफल

अडवाणी के सहयोगी रहे सुधीन्द्र चाहते हैं राहुल गांधी बनें पीएम, कहा- कश्मीर पर मोदी रहे विफल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: June 19, 2018 12:41 pm IST

नई दिल्ली। कभी भाजपा नेता लालकृष्ण अडवाणी के सहयोगी रहे सुधीन्द्र कुलकर्णी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर समस्या सुलझा पाने में विफल रहे है। कुलकर्णी ने कहा कि देश को एक ऐसे नेता की जरुरत है जो कश्मीर जैसी बड़ी समस्याओं का समाधान कर सके, इसलिए वे भविष्य में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बतौर प्रधानमंत्री देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत चाहती है, वह बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहते हैं

बता दें, कुछ समय पूर्व पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का मुंबई में विमोचन करने के बाद आलोचनाओं का शिकार हुए और फिर स्याही कांड झेलने वाले कुलकर्णी अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने दिया आदेश, संशोधन असंवैधानिक, 1 माह में पूर्व मुख्यमंत्रियों से खाली करवाएं बंगला

मुंबई में एक पैनल डिस्कशन के दौरान उन्होंने पाकिस्तान और चीन के साथ मुद्दों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी समस्याओं का समाधान करने में विफल रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छे दिल वाला नेता बताया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल गांधी की तारीफ में सुधीन्द्र कई बार बोल चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर कहा था कि राहुल गांधी सुसंस्कृत और सुसंस्कारी हैं। अगर वे 2019 में प्रधानमंत्री नहीं बन पाते हैं तो 2024 में जरूर बनेंगे लोग देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर राहुल के नजरिए को देखना चाहते हैं

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में