स्वदेश लौटी सुनाली को बंगाल के अस्पताल से छुट्टी मिली; पति व तीन अन्य लोग अब भी बांग्लादेश में
स्वदेश लौटी सुनाली को बंगाल के अस्पताल से छुट्टी मिली; पति व तीन अन्य लोग अब भी बांग्लादेश में
कोलकाता, 10 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश से छह दिसंबर को भारत लौटीं प्रवासी सुनाली खातुन को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह बुधवार को घर लौट आईं।
खातून ने कहा कि वह खुश नहीं हैं क्योंकि उनके पति और तीन अन्य लोग अभी भी पड़ोसी देश में फंसे हुए हैं।
गर्भवती सुनाली खातून को इस साल जून में अवैध प्रवासी होने के संदेह में उनके दो परिवारिक सदस्यों और अन्य लोगों के साथ बांग्लादेश भेज दिया गया था। वह छह दिसंबर को मालदा सीमा के रास्ते अपने आठ साल के बेटे के साथ उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद भारत लौट आई थीं।
हालांकि, उनके पति और एक अन्य परिवार के तीन सदस्यों को भी बांग्लादेशी अदालत ने जमानत दे दी है, उन्हें अभी भारत वापस नहीं भेजा गया है। जून में दिल्ली में गिरफ्तार ये प्रवासी बीरभूम जिले के मुरारई के रहने वाले हैं।
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत

Facebook



