सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, आज देशभर में रिलीज होगी ‘राम की जन्मभूमि’

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, आज देशभर में रिलीज होगी 'राम की जन्मभूमि'

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, आज देशभर में रिलीज होगी ‘राम की जन्मभूमि’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 29, 2019 2:46 am IST

नई दिल्ली। राम जन्मभूमि पर बनी हिंदी फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ की रिलीज पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका खारिज कर दी गई है, जिसके बाद इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। ये फिल्म देशभर में आज रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत आज दाखिल करेंगी नामांकन, कई बड़े नेता होंगे शामिल

प्रिंस तुसी की याचिका में कहा गया था, कि इस फिल्म से अयोध्या विवाद को सुलझाने की मध्यस्थता प्रक्रिया प्रभावित होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया था। बता दें, कि सिने क्रस्ट प्रोडक्शन के बैनर तले और सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म में 1992 में अयोध्या में हुई घटनाओं को कहानी की तरह प्रस्तुत किया गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें:आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे राहुल गांधी, इधर प्रियंका गांधी का आज रोड शो

अब उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली ‘राम की जन्मभूमि’ फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार किया। बता दें कि, याचिकाकर्ता ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि इससे आयोध्या भूमि विवाद में जारी मध्यस्थता प्रक्रिया पर असर होगा। लेकिन उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा कि अयोध्या मामले में मध्यस्थता प्रक्रिया और फिल्म प्रदर्शित होने के बीच कोई संबंध नहीं है।


लेखक के बारे में