फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

  •  
  • Publish Date - April 15, 2019 / 02:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में दो अहम सुनवाई होनी है जिसमें से एक प्रधानमंत्री मोदी पर बनी फिल्म और राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर चुनाव आयोग के रोक लगाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा।

ये भी पढ़ें:महिलाएं कार रैली निकालकर देंगी मतदान का संदेश ,सभी महिला कार चालकों का होगा सम्मान

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ में आज इस मामले पर निर्माताओं का पक्ष सुनेगी। पहले SC ने कांग्रेस कार्यकर्ता की याचिका का निपटारा करते हुए कहा था कि निर्वाचन आयोग ही बायोपिक की रिलीज को तय करने का सही मंच है।

ये भी पढ़ें:माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सहित 20 लोगों 

दूसरी तरफ मिनाक्षी लेखी ने राफेल मामले पर राहुल गांधी के दिए बयान पर अवमानना याचिका दायर की है जिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। य़ाचिका में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई है।