सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की पुलवामा हमले की न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की पुलवामा हमले की न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका

  •  
  • Publish Date - February 25, 2019 / 12:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नई दिल्ली। पिछले 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जाँच के लिए लगाई गई जनहित याचिका ख़ारिज कर दी गई है। जिस पर वकील विनीत धांडा की ओर से एक जनहित याचिका दायर कर इस हमले के पीछे बड़े षड्यंत्र की बात कहते हुए जांच करने की गुहार लगाई गई थी।

इस मामले में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने उक्त मामले पर लगाई याचिका ख़ारिज कर दी है।

 

 

दूसरी तरफ सोमवार को दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर बड़ी बैठक आहूत की गई है। जिसमें तीनों सेना प्रमुखों के साथ रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की बैठक होनी है। ज्ञात हो की यह बैठक दो दिन चलेगी और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक से भारत की पाकिस्तान को लेकर अगली रणनीति क्या तय होगा।