गोरक्षकों पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, केंद्र को टास्क फोर्स बनाने के निर्देश

गोरक्षकों पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, केंद्र को टास्क फोर्स बनाने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - September 6, 2017 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

 

सुप्रीम कोर्ट ने गोरक्षा के नाम पर गोरक्षकों के बढ़ते हिंसा को देखते हुए हर ज़िले में सीनियर पुलिस ऑफिसर तैनात करने का आदेश दिया है. जिसके तहत अब हर राज्य को प्रत्येक ज़िले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तैनात करना पड़ेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने हर राज्य को प्रत्येक जिले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा है, ताकि नोडल अधिकारी कथित गोरक्षकों की हिंसा के खिलाफ कार्रवाई कर सके.शीर्ष अदालत ने राज्यों को एक सप्ताह में अपना टास्क फोर्स बनाने के लिए कहा है, जिसमें वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को नोडल अधिकारी के रूप में रखा जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा है कि वे गाय की रक्षा करने के नाम पर कानून हाथ लेने वाले समूहों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए. केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसजी तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि कानून किसी भी प्रकार की अनियंत्रित घटनाओं को रोकने के लिए है. 

 

 

#LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें