Uber Premium Bus Service: राजधानी में ऑटो-टैक्सी की तरह चलेंगी प्रीमियम बस, AC और Wi-Fi समेत मिलेगी कई सुविधाएं

Uber Premium Bus Service: राजधानी में ऑटो-टैक्सी की तरह चलेंगी प्रीमियम बस, AC और Wi-Fi समेत मिलेगी कई सुविधाएं

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 02:43 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 02:43 PM IST

Uber Premium Bus Service: क्या आप भी राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं और टैक्सी और कैब से रोजाना ऑफिस आना-जाना करते हैं तो ये खबक आपके लिए बड़े काम की है। अब उन्हें टैक्सी और कैब पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना होगा। दरअसल, राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर और एवेग को दिल्ली में “प्रीमियम बस सर्विस” संचालित करने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग से लाइसेंस मिल गया है।

Read more: Petrol-Diesel Price: आम आदमी के लिए खुशखबरी…! जल्द सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, सरकार ने कच्चे तेल पर घटाया विंडफॉल टैक्स 

उबर जल्द शुरू करेगा बस सेवाएं 

बता दें कि एवेग दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में एक ऐप-आधारित शटल सेवा है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उबर जल्द ही बस सेवाएं शुरू करेगा, जबकि एवेग के सीईओ विवेक लारोइया ने बताया कि इन प्रीमियम बस का परिचालन लोकसभा चुनाव के बाद शुरू होगा।

प्रीमियम बस सर्विस में मिलेगी ये सुविधा

बता दें कि ये बसें, मेट्रो की तरह एयर कंडीशन होंगी। इनमें Wi-Fi, GPS, CCTV और रिक्लाइन सीट समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। वर्तमान में उबर शटल कोलकाता में चल रही हैं। इसे लेकर कंपनी 2023 से दिल्ली में एक पायलट प्रोजेक्ट चला रही है।

Read more: Priyanka Gandhi Statement: ‘छत्तीसगढ़ में जब हमारी सरकार थी तो हमने आवारा पशुओं की समस्या खत्म कर दी थी’, यूपी में गौशालाओं की स्थिति को लेकर प्रियंका गांधी ने बोला हमला

महिला यात्रियों की सुरक्षा होगी सुनिश्चित 

दिल्ली सरकार ने अक्टूबर 2023 में निजी वाहनों के इंट्रासिटी उपयोग को कम करने और प्रदूषण को कम करने में मदद करने के लिए एक प्रीमियम बस सेवा योजना को मंजूरी दी। इस योजना में कहा गया है कि एग्रीगेटर को महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने होंगे। क्विक रिस्पॉन्स सिस्टम होना चाहिए, जो हर समय एक्टिव रहना चाहिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो