हैरानी की बात सरकार ने पाक के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत नहीं मांगी: मुफ्ती

हैरानी की बात सरकार ने पाक के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत नहीं मांगी: मुफ्ती

  •  
  • Publish Date - November 3, 2021 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

श्रीनगर, तीन नवंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि केंद्र ने श्रीनगर और शारजाह के बीच सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पाकिस्तान से उसके हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की कथित तौर पर अनुमति नहीं ली।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हैरानी की बात है कि भारत सरकार ने श्रीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल के लिए उससे अनुमति लेने की भी जहमत नहीं उठाई। बिना किसी जमीनी कार्य के केवल फालतू पीआर कार्यक्रम।’’

मुफ्ती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग भी किया जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने 23 अक्टूबर को श्रीनगर और शारजाह के बीच शुरू हुई उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

पाकिस्तान ने 12 साल पहले श्रीनगर और संयुक्त अरब अमीरात के बीच प्रस्तावित एक पूर्व उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी थी, जिससे वह उड़ान सेवा समाप्त कर दी गयी थी।

भाषा

सुरेश नरेश

नरेश