स्वाति मालीवाल ‘मारपीट’ मामला : पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से साक्ष्य एकत्र किये, बिभव की तलाश शुरू

स्वाति मालीवाल ‘मारपीट’ मामला : पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से साक्ष्य एकत्र किये, बिभव की तलाश शुरू

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 09:46 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 09:46 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस की एक टीम ने फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का दौरा किया और वहां पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले के संबंध में साक्ष्य एकत्र किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम मुख्यमंत्री के सहयोगी एवं मामले में आरोपी बिभव कुमार के घर भी गई, लेकिन वह मौजूद नहीं थे।

बिभव पर मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप है।

मुख्यमंत्री के सिविल लाइंस आवास का दौरा करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अंजिता चेप्याला ने किया और तीन अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे। टीम के साथ पांच फोरेंसिक विशेषज्ञ भी थे।

एक अधिकारी ने बताया कि वे शाम करीब 4:45 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और देर शाम तक वहां रूके।

उन्होंने बताया कि वे मालीवाल को घटना के नाटकीय रूपांतरण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने घटनाक्रम की पुष्टि के लिए मुख्यमंत्री के आवास से आठ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र की है। उन्होंने कुछ सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज किए, जो घटना के समय वहां मौजूद थे।

दिल्ली पुलिस इस सप्ताह की शुरुआत में मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले दिन में, तीस हजारी अदालत में एक मजिस्ट्रेट के सामने मालीवाल का बयान दर्ज किया गया।

पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का प्रयास, महिला के खिलाफ आपराधिक बल के इस्तेमाल समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

दिल्ली पुलिस की एक टीम शुक्रवार दोपहर कुमार के आवास पर गई लेकिन वह मौजूद नहीं थे। एक अधिकारी ने बताया कि कुमार का परिवार घर में मौजूद था।

पुलिस ने कहा कि कुमार का पता लगाने के लिए कम से कम छह टीम गठित की गई हैं, जिनके पंजाब में होने का संदेह है।

एक अधिकारी ने कहा कि कुमार का पता लगाने के लिए एक टीम को पंजाब के अमृतसर भेजा गया था, साथ ही महाराष्ट्र पुलिस से भी संपर्क किया गया है और संदेह है कि कुमार वहां गये होंगे।

भाषा शफीक माधव

माधव