Cash For Query Case : TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर लटकी तलवार, एथिक्स समिति ने की सांसदी खत्म करने की सिफारिश

Cash For Query Case : कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही।

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 11:53 PM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 11:53 PM IST

नई दिल्ली : Cash For Query Case : कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि लोकसभा की एथिक्स समिति ने महुआ को संसद से निष्कासित करने की सिफारिश की है। सूत्रों का कहना है कि समिति ने कैश फॉर क्वेरी मामले की समयबद्ध जांच की सिफारिश की है। दर्शन हीरानंदानी से नकद लेनदेन मामले की भारत सरकार से जांच की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें : Bus Fire in Gurugram : यात्रियों से भरी चलती बस में लगी आग, दो लोगों की हुई मौत, 10 से ज्यादा लोग हुए घायल 

महुआ मोइत्रा को मिलनी चाहिए कड़ी सजा

Cash For Query Case : समिति ने लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर करने के आरोपों पर कहा है कि इस गंभीर अपराध के लिए महुआ को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि कैश फॉर क्वेरी विवाद के तूल पकड़ने के बाद महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया था कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को लोकसभा वेबसाइट का अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर किया था। ताकि वह उनकी तरफ से सवाल कर सकें।

एथिक्स कमेटी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के बर्ताव की भी निंदा की है। दरअसल, दो नवंबर को महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर आपत्तिजनक सवाल पूछने का आरोप लगाया था। एथिक्स कमेटी के मुताबिक, इसके बाद दानिश अली ने सवालों को तोड़-मरोड़कर पेश किया, जनता की भावनाएं भड़काईं और समिति के अध्यक्ष और सभापति का अपमान किया था।

यह भी पढ़ें : SBI Issued Alert For Customers : SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया बड़ा अलर्ट, UPI और Debit Card से जुड़ी ये सेवाएं रहेंगी बंद, जानें क्या है वजह

क्या है पूरा मामला

Cash For Query Case : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने संसदीय आईडी का अपना लॉग-इन पासवर्ड शेयर किया था, जहां से किसी दूसरे शख्स ने व्यापारी गौतम अडानी को घेरने वाले सवाल संसद में उठाए। निशिकांत दुबे ने दावा किया था कि महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को लोकसभा वेबसाइट का लॉगिन एक्सेस दिया था। इस बात की शिकायत दुबे ने IT मंत्री से की थी। इन आरोपों को महुआ ने गलत बताया था। हालांकि, बाद में कारोबारी हीरानंदानी ने कुबूल किया था कि महुआ ने सवालों के लिए संसद का लॉगइन पासवर्ड दिया उनको दिया था।

इसके बाद एथिक्स कमेटी में मामले की सुनवाई हुई थी, लेकिन वहां हंगामा हो गया था। महुआ संग कमेटी की मीटिंग में शामिल विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया था कि कमेटी ने निजी सवाल पूछे इसके बाद उन्होंने मीटिंग का बहिष्कार किया। आरोप लगे कि महुआ से पूछा गया कि वह रात में किससे बात करती हैं? बाद में महुआ ने भी कहा था कि एथिक्स कमेटी उनसे गंदे सवाल पूछ रही थी और उनका ‘चीरहरण’ किया गया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp