CM पलानीस्वामी ने की विंग कमांडर अभिनंदन को परम वीर चक्र देने की मांग

CM पलानीस्वामी ने की विंग कमांडर अभिनंदन को परम वीर चक्र देने की मांग

  •  
  • Publish Date - March 8, 2019 / 01:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

तमिलनाडु: मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विंग कमांडर अभिनंद को देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परम वीर चक्र से सम्मानित करने की मांग की है। पलानीस्वामी ने अपने पत्र में लिखा है कि अभिनंदन ने प्रतिकूल परिस्थितियों में अदम्य साहस और असाधारण दृढ़ विश्वास का परिचय दिया है। अभिनंदन को इसके लिए परम वीर चक्र से सम्मानित किया जाना चाहिए।

Read More: विंग कमांडर अभिनंदन को आई है रीढ़ की हड्डी में चोट, एमआरआई स्कैन से सामने आई बात

गौरतलब है कि 27 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक में विंग कमांडर अभिनंदन ने दुश्मन देश के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। एयर स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना का मिग-21 विमान भी क्रैश हो गया था। बता दें एयर स्ट्राइक के इौरान अभिनंदन इसी विमान के पायलट थे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने विंग कमांडर को पकड़ लिया था, जिसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति पहल के तहत एक मार्च को भारत को सौंप दिया था।