ट्रेलर-टैंकर की भिड़ंत के बाद लगी आग में टैंकर चालक की जिंदा जलने से मौत

ट्रेलर-टैंकर की भिड़ंत के बाद लगी आग में टैंकर चालक की जिंदा जलने से मौत

  •  
  • Publish Date - April 25, 2022 / 03:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

जयपुर, 25 अप्रैल (भाषा) जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के सड़क हादसे में एक टैंकर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जयपुर के रिंग रोड पर तड़के यह हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से रसायन से भरा एक टैंकर जा भिड़ा। इसके परिणामस्वरूप टैंकर में आग लग गई, जिससे टैंकर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक टैंकर चालक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी सुरेश

सुरेश