तारा सुतारिया ने एपी ढिल्लों के साथ वीडियो को लेकर निशाना बनाने वालों की आलोचना की
तारा सुतारिया ने एपी ढिल्लों के साथ वीडियो को लेकर निशाना बनाने वालों की आलोचना की
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) अभिनेत्री तारा सुतारिया और उनके ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने एक संगीत कार्यक्रम से जुड़े उस वीडियो को लेकर उन्हें ‘ट्रोल’ करने वालों की आलोचना की है, जिसमें तारा को गायक एपी ढिल्लों के साथ प्रस्तुति देते देख वीर को असहज महसूस करते दिखाया गया है।
तारा और वीर ने कहा कि “चालाकी से की गई एडिटिंग” और “पेड पीआर” अभियान से उनके रिश्ते प्रभावित नहीं होंगे।
“पेड पीआर” अभियान से तात्पर्य सुर्खियों में आने या किसी सामग्री का प्रचार-प्रसार करने के लिए पैसों का भुगतान करने से है।
तारा और वीर 26 दिसंबर को मुंबई में ढिल्लों के संगीत कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान वीर दर्शकों के बीच मौजूद थे, जबकि तारा मंच पर ढिल्लों के साथ ‘थोड़ी सी दारू’ गाने पर प्रस्तुति दे रही थीं। इंटरनेट पर प्रसारित कुछ वीडियो क्लिप में संगीत प्रस्तुति के दौरान तारा और ढिल्लों की नजदीकियों से वीर को कथित तौर पर असहज होते दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने बॉयफ्रेंड की मौजूदगी में ढिल्लों के साथ इतनी नजदीकियां दिखाने के लिए तारा की आलोचना की। कुछ उपयोगकर्ताओं ने अभिनेत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
तारा और वीर ने कार्यक्रम से जुड़े वीडियो को लेकर अभिनेत्री को निशाना बनाने वालों की आलोचना की।
तारा ने ‘इंस्टाग्राम’ पर कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “हम कार्यक्रम में खुलेआम और गर्व से, साथ-साथ शामिल हुए। एपी ढिल्लों, क्या शानदार शाम थी! हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए मुंबई का शुक्रिया।”
उन्होंने कहा, “झूठी कहानियां, चालाकी से की गई एडिटिंग और कुछ लोगों के ‘पेड पीआर’ अभियान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। अंत में प्यार और सच्चाई की ही जीत होती है। इसलिए ‘ट्रोल’ करने वालों ने खुद अपना मजाक बना लिया।”
वीर ने भी तारा के वीडियो पर ‘कमेंट’ कर ‘ट्रोल’ करने वालों की आलोचना की। अभिनेता ने दावा किया कि वीडियो में उनकी प्रतिक्रिया को गलत तरीके से पेश किया गया।
वीर ने लिखा, “मेरी जो प्रतिक्रिया दिखाई गई है, वह किसी दूसरे गाने के दौरान की थी, ‘थोड़ी सी दारू…’ की प्रस्तुति के समय की नहीं। मूर्ख लोग।”
भाषा सुमित पारुल
पारुल

Facebook



