दिल्ली के जहांगीरपुरी में किशोर पर चाकू से हमला, चार आरोपियों में तीन नाबालिग
दिल्ली के जहांगीरपुरी में किशोर पर चाकू से हमला, चार आरोपियों में तीन नाबालिग
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी में चोरी के एक मामले में जमानत पर बाहर आए 15 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर चाकू मारने के आरोप में तीन नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह हमला कथित तौर पर पिछले किसी झगड़े का बदला लेने के लिए किया गया था।
वयस्क आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी निवासी गौतम (21) के रूप में हुई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह झगड़ा पीड़ित और एक नाबालिग आरोपी के बीच एक छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद से उपजा था, जब दोनों बाल सुधार गृह में थे।
करीब एक महीने पहले वहां से छूटने के बाद 15 वर्षीय किशोर (जिसकी हत्या कर दी गई है) ने कथित तौर पर एक आरोपी पर हमला करने की कोशिश की थी, जो उस समय भागने निकलने में सफल रहा था।
अधिकारी ने बताया कि बदला लेने के लिए आरोपियों ने 25 अक्टूबर को जहांगीरपुरी में पीड़ित पर हमला किया।
उन्होंने कहा, ‘बीजेआरएम अस्पताल से एक घायल लड़के के भर्ती होने की सूचना मिली थी, जिस पर चाकू से वार किया गया था।’ उन्होंने बताया कि बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि जहांगीरपुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और हमलावरों की पहचान करने तथा उन्हें पकड़ने के लिए एक दल गठित किया गया था। उन्होंने बताया कि गोपनीय जानकारी के आधार पर कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई और आरोपियों को पकड़ा गया।
अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस ने गौतम और तीन नाबालिगों को हमले में शामिल होने के आरोप में पकड़ा है। पूछताछ के दौरान उन्होंने घटना में अपनी भूमिका कबूल कर ली है।’
भाषा सुमित वैभव
वैभव

Facebook



