पंजाब के लुधियाना में सड़क हादसे में किशोरी की मौत, पांच अन्य घायल
पंजाब के लुधियाना में सड़क हादसे में किशोरी की मौत, पांच अन्य घायल
लुधियाना, 21 दिसंबर (भाषा) लुधियाना-फिरोजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक कार और स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच टक्कर होने से एक किशोरी की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब कार सवार लोग एक जन्मदिन कार्यक्रम से लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार, उनकी कार एक एसयूवी से टकरा गई, जिससे 16 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, कार सवार अन्य पांच व्यक्ति घायल हो गए और उन्हें दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।
भाषा अमित प्रशांत
प्रशांत

Facebook



