तहसीलदार 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार | Tehsildar arrested for allegedly taking bribe of 10,000 rupees

तहसीलदार 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

तहसीलदार 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : January 27, 2021/9:40 am IST

जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बाड़मेर के सिवाणा के तहसीलदार को 10 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि सिवाणा के आरोपी तहसीलदार बाबूसिंह राजपूरोहित ने परिवादी से उसकी पैतृक खातेदारी भूमि के रास्ते संबंधी विवाद में मौका रिपोर्ट उसके पक्ष में भिजवाने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी तहसीलदार बाबूसिंह को बुधवार को परिववादी से 10 हजार रुपये की रिश्वते लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)