बेटे के खिलाफ FIR के बाद BJP अध्यक्ष पिता का आरोप.. ‘CM करना चाहते है बेटे का कैरियर तबाह’.. जाने क्या किया था बेटे ने.

Telangana BJP president made serious allegations against CM Chandrasekhar

बेटे के खिलाफ FIR के बाद BJP अध्यक्ष पिता का आरोप.. ‘CM करना चाहते है बेटे का कैरियर तबाह’.. जाने क्या किया था बेटे ने.

Telangana BJP president made serious allegations against CM Chandrasekhar

Modified Date: January 18, 2023 / 01:34 pm IST
Published Date: January 18, 2023 1:32 pm IST

BJP president’s father’s allegation. ‘CM wants to destroy son’s career’

तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार के बेटे के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं। बेटे पर आरोप हैं की उसने एक छात्र के साथ जमकर मारपीट की हैं। इतना ही नहीं बल्कि मारपीट से पहले रैगिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया। इस मामले के बाद प्रदेश की राजनितिक फ़िज़ा में तपिश देखी जा रही हैं। पूरा मामला सियासी तूल पकड़ता नजर आ रहा हैं।

Read more: थम गया चुनावी शोरगुल, 19 नगरीय निकायों में होना है चुनाव, इस दिन होगा किस्मत का फैसला

 ⁠

“आपस में दोस्त हैं दोनों”

भाजपा अध्यक्ष पिता ने अब पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीधे मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया हैं। उन्होंने कहा हैं की मुख्यमंत्री चंद्रशेखर उनके बेटे का कैरियर तबाह करने के मकसद से उसपर कार्रवाई करा रहे हैं। बंडी संजय कुमार ने दावा किया है की जिस छात्र के साथ उनके बेटे ने कथित तौर पर मारपीट की हैं वे आपसे में दोस्त हैं। ऐसे में मारपीट का आरोप गलत हैं।

Read more: उप्र को सौर क्षेत्र में दो लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता मिली: ऊर्जा मंत्री शर्मा.

बता दे की एक निजी संस्थान महिंद्रा यूनिवर्सिटी में मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़ित और आरोपी दोनों ही इस संस्थान में पढ़ते हैं। मारपीट से जुड़ा वीडियों भी वायरल हुआ था जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था।

Read more: थम गया चुनावी शोरगुल, 19 नगरीय निकायों में होना है चुनाव, इस दिन होगा किस्मत का फैसला.

“आईटी सेल की करतूत”

बंडी संजय कुमार ने कहा हैं की सरकार के आईटी सेल ने इस वीडियों को जानबूझकर सोशल मिडिया पर वायरल किया था ताकि उनके सियासी कैरियर पर दाग लगाया जा सके। यह मेरी छवि खराब करने का एक कुत्सित प्रयास हैं। केसीआर निम्न स्तर की राजनीती में उतर आये हैं। बता दे की पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ 323, 341, 504 और भादवि 506 के तहत मामला कायम कर लिया है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown