यदाद्री मंदिर के लिए आरबीआई से 125 किलोग्राम सोना खरीदेगा तेलंगाना

यदाद्री मंदिर के लिए आरबीआई से 125 किलोग्राम सोना खरीदेगा तेलंगाना

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 10:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

हैदराबाद, 19 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार यदाद्री मंदिर के ‘विमान गोपुरम’ को स्वर्ण जड़ित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से 125 किलोग्राम सोना खरीदेगी।

यदाद्री का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राव ने कहा कि राज्य को 60 से 65 करोड़ रुपये का सोना खरीदने की जरूरत है और मंदिर के अधिकारी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में इस कार्य को करने वाले विशेषज्ञों के साथ संपर्क में हैं।

राव ने कहा, ‘‘आकलन के मुताबिक मंदिर को 125 किलोग्राम सोने की जरूरत है। हमने इसे प्राप्त करने का फैसला किया। इसकी कीमत 60 से 65 करोड़ रुपये होगी। सरकार इस काम को करने की क्षमता रखती है। हमने भारतीय रिजर्व बैंक से सोना खरीदने का फैसला किया है। हम धन अर्जित करने के बाद आरबीआई से सोना खरीदेंगे ताकि हमें शुद्ध सोना मिले।’’

उन्होंने कहा कि पहले दानदाता के रूप में अपने परिवार की ओर से वह 1.16 किलोग्राम सोने के लिए राशि दान देंगे और इसी तरह कई मंत्री और विधायक भी इसके लिए आगे आए हैं।

भाषा वैभव नरेश

नरेश