रांची हिंसा मामले में एक दर्जन लोग हिरासत में, बहाल हुई इंटरनेट सेवा, जानें क्या है ताजा स्थिति

रांची के कई संवेदनशील इलाकों में अब भी स्थिति तनावपूर्ण है जिसे ध्यान में रखते हुए रांची के बारह थाना क्षेत्रों में शनिवार को लागू निषेधाज्ञा आज भी जारी है।

रांची हिंसा मामले में एक दर्जन लोग हिरासत में, बहाल हुई इंटरनेट सेवा, जानें क्या है ताजा स्थिति

A dozen detained and internet services restored

Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: June 12, 2022 1:38 pm IST

A dozen detained and internet services restored: रांची, 12 जून । भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा एवं निष्कासित नेता नवीन जिंदल की पैगंबर के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी के मामले में रांची में शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद रविवार को व्याप्त तनाव और निषेधाज्ञा के बीच इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी । तनाव के मद्देनजर रांची और आसपास के इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस की तैनाती यथावत है ।

झारखंड पुलिस प्रवक्ता एवं महानिरीक्षक (कार्रवाई) ए वी होमकर ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है तथा पिछले चौबीस घंटों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है जिसे देखते हुए आज तड़के पांच बजे से राजधानी रांची में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है।

A dozen detained and internet services restored: उन्होंने बताया कि रांची के कई संवेदनशील इलाकों में अब भी स्थिति तनावपूर्ण है जिसे ध्यान में रखते हुए रांची के बारह थाना क्षेत्रों में शनिवार को लागू निषेधाज्ञा आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि रांची के पड़ोसी रामगढ़ जिले में कल लागू की गयी निषेधाज्ञा भी सावधानी के तौर पर आज भी जारी है।

 ⁠

read more: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को इस साल 60-70 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

पथराव, तोड़फोड़ और हिंसा के सिलसिले में कार्रवाई

अधिकारी ने बताया, ‘‘रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ द्वारा किये गये पथराव, तोड़फोड़ और हिंसा के सिलसिले में कार्रवाई में तेजी लाते हुए पुलिस ने पांच हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें से दो दर्जन नामजद हैं ।’’

उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया है, इसके अलावा शनिवार को हिरासत में लिये गये आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

होमकर ने बताया कि उपद्रवियों की हिंसा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गयी पुलिस की कार्रवाई में 11 पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन लोग शुक्रवार को रांची में घायल हो गये थे। उन्होंने बताया कि इनमें से शुक्रवार देर रात्रि दो लोगों की मौत हो गयी थी जिससे पूरे शहर में तनाव व्याप्त हो गया था जिसके चलते रांची में शनिवार को 12 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी थी, जबकि पूरे रांची जिले में शुक्रवार शाम ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई हिंसा और उसको नियंत्रित करने के लिए की गयी पुलिस कार्रवाई में घायल दो लोगों की देर रात्रि मृत्यु हो गयी जिनके शव के अंत्य परीक्षण कर उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है।

read more: PC Emulator BGMI Download | Steps to download BGMI on PC Emulator

12 थाना क्षेत्रों में आज भी निषेधाज्ञा बढ़ायी

अधिकारी ने बताया कि आज सुबह से त्वरित कार्रवाई बल एवं अर्द्धसैनिक बलों का मेन रोड और आसपास की गलियों में फ्लैग मार्च दोबारा निकाला जा रहा है।

इस बीच रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि शहर के सभी 12 थाना क्षेत्रों में आज भी निषेधाज्ञा बढ़ा दी गयी है और उन्होंने सभी से अपील की है कि वह अनावश्यक अपने घर से बाहर नहीं निकलें और शांति बनाये रखें।

ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को प्रशासन ने रांची के मेन रोड और उसके दोनों तरफ पांच सौ मीटर तक निषेधाज्ञा लागू कर पांच या पांच से अधिक लोगों के एक साथ एकत्रित होने पर रोक लगा दी गयी है ।

read more:  Burhanpur News : बुरहानपुर के तत्कालीन RMO प्रतीक नवलखे निलंबित | जिला अस्पताल में 1.37 करोड़ का गबन.

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की विशेष जांच टीम हिंसा की जांच कर रही है और क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एवं अन्य वीडियो को खंगाला जा रहा है और अपराधियों की पहचान की जा रही है ताकि उनकी गिरफ्तारी की जा सके।

इससे पहले झारखंड सरकार की ओर से शनिवार को गठित समिति ने हिंसा की घटना की जांच शुरू कर दी है । समिति को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।

read more: देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com