जम्मू-कश्मीर: 4 से 5 घंटे में 6 आतंकी हमले, 10 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: 4 से 5 घंटे में 6 आतंकी हमले, 10 जवान घायल

  •  
  • Publish Date - June 14, 2017 / 03:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

 

जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं. इन हमलों के बाद घाटी को रेड अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षाबल और भी ग्रेनेड हमले की उम्मीद कर रहे हैं. 4 से 5 घंटे में 6 आतंकी हमले हो चुके हैं. त्राल, अवंतीपुरा और पुलवामा में ग्रेनेड हमले हुए हैं. सोपोर में सेना शिविर पर आतंकी हमला हुआ है और अनंतनाग में हाई कोर्ट जज के घर पर हमला हुआ है. रात में त्राल में एक और आतंकी हमला हुआ. इस बार हमला सेना के लरग्राम कैंप पर हुआ. सूत्रों का कहना है कि खुफिया जानकारी साझा की गई थी कि इफ्तार के बाद कई हमले होंगे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीआरपीएफ और सेना को हमलों की चेतावनी दी थी. सबसे पहले पुलवामा जिले के त्राल में CRPF के शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया. इस बीच आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.