जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सीआरपीएफ टीम पर हमला, तीन जवान घायल, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सीआरपीएफ टीम पर हमला, तीन जवान घायल, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सीआरपीएफ टीम पर हमला, तीन जवान घायल, एक आतंकवादी ढेर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: June 12, 2019 12:31 pm IST

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने बुधवार को सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया। अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं। इसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है।

बताया जा रहा है कि अनंतनाग में बाइक सवार 2 नकाबपोश आतंकी आए और उन्होंने सीआरपीएफ और पुलिस जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। जबकि राज्य पुलिस का एक एसएचओ भी घायल हो गए हैं।गहयल एसएचओ सदर अनंतनाग का नाम इंस्पेक्टर इरशाद बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : 15 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई तेंदू पत्तों में लगी आग, अब तक 9 करोड़ से ज्यादा का नुकसान.. देखिए 

 ⁠

उन्हें गंभीर हालत में उन्हें श्रीनगर अस्पताल रिफर कर दिया गया है। इस आतंकी हमले में एक महिला भी घायल हुई है। गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है और दूसरे आतंकवादी की तलाश जारी है। बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने सोमवार को सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया।


लेखक के बारे में