थरूर ने नालंदा विश्वविद्यालय को लेकर जयशंकर की सराहना की

थरूर ने नालंदा विश्वविद्यालय को लेकर जयशंकर की सराहना की

थरूर ने नालंदा विश्वविद्यालय को लेकर जयशंकर की सराहना की
Modified Date: December 23, 2025 / 05:16 pm IST
Published Date: December 23, 2025 5:16 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय की पुन: स्थापना और देश में कई अन्य योगदानों के लिए मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा उनके मंत्रालय की सराहना की।

थरूर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘…मैं नालंदा साहित्य महोत्सव में भाग लेने के दौरान नालंदा विश्वविद्यालय परिसर से बेहद प्रभावित हुआ। इस अद्भुत उपलब्धि के लिए एस जयशंकर को मेरी हार्दिक बधाई। यह उपलब्धि हमारे देश में विदेश मंत्रालय के कई गुमनाम योगदानों में से ‘उच्च रेटिंग’ की हकदार है।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री वहां आयोजित नालंदा साहित्य महोत्सव में भाग लेने पहुंचे थे।

 ⁠

थरूर ने पटना में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं किसी राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए नहीं, बल्कि इसकी संस्कृति को देखने के लिए बिहार आया हूं। मैं दूसरों को बिहार संग्रहालय और बापू टॉवर देखने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।’’

थरूर ने पिछले कुछ महीनों में कई मौकों पर नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना की है और ऐसी टिप्पणियां की हैं जो कांग्रेस और उसके नेतृत्व के मत के विपरीत रही हैं।

भाषा हक हक माधव

माधव


लेखक के बारे में