‘एआई फॉर इंडिया 2.0’ कार्यक्रम में हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ सहित नौ भाषाओं में प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध
‘एआई फॉर इंडिया 2.0’ कार्यक्रम में हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ सहित नौ भाषाओं में प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध
नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) सरकार ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के क्षेत्र में निशुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 15 जुलाई 2023 को शुरू किए गए ‘एआई फॉर इंडिया 2.0’ कार्यक्रम में हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ सहित नौ भाषाओं में प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध है।
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ‘एआई फॉर इंडिया 2.0’ कार्यक्रम की शुरूआत 15 जुलाई, 2023 को ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ के अवसर पर की गई थी और इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के क्षेत्र में निशुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि इस तकनीकी मंच आधारित कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं में हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ सहित नौ भारतीय भाषाओं में प्रशिक्षण सामग्री की उपलब्धता शामिल है, ताकि ग्रामीण और गैर-अंग्रेजी भाषी पृष्ठभूमि से आने वाले कॉलेज छात्रों, नव स्नातकों और करियर शुरू कर रहे पेशेवरों को आसानी से तकनीकी ज्ञान प्राप्त हो सके।
चौधरी ने बताया कि इस पहल के तहत विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए पायथन पाठ्यक्रमों तक युवाओं को पहुंच मिली और उन्हें तकनीकी सशक्तीकरण का अवसर मिला। कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है।
भाषा
मनीषा माधव
माधव

Facebook



