विवाहिता ने की आत्महत्या

विवाहिता ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - April 24, 2022 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

जयपुर, 24 अप्रैल (भाषा) जयपुर ग्रामीण के रेनवाल थाना क्षेत्र में बीती रात 35 वर्षीय महिला ने अपने घर के कमरे में कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

थानाधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि लालसर गांव निवासी हंसा कंवर (35) ने शनिवार रात अपने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।महिला का पति जयपुर में मजदूरी करता है और उसके दो बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज शोभना

शोभना