केंद्र एक सितंबर को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अगले चरण पर विचार-विमर्श करेगा

केंद्र एक सितंबर को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अगले चरण पर विचार-विमर्श करेगा

केंद्र एक सितंबर को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अगले चरण पर विचार-विमर्श करेगा
Modified Date: August 29, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: August 29, 2025 7:36 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी) के तहत शौचालय निर्माण का अगला चरण शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस पहल के तहत घरों में 11.93 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।

सरकार के मुताबिक, एसबीएम-जी के तहत अब तक 2.62 लाख सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया है और 4.76 लाख गांवों को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) प्लस मॉडल घोषित किया गया है।

उसने बताया कि मार्च 2026 में एसबीएम-जी दूसरे चरण के समापन के बाद अगला चरण शुरू होगा।

 ⁠

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जल शक्ति मंत्रालय प्रगति की समीक्षा और आगे की योजना बनाने के लिए सोमवार को एक राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन आयोजित करेगा, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल करेंगे।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) के मुताबिक, पूरे दिन चलने वाले इस सम्मेलन में 17 राज्यों के मंत्री, ग्रामीण स्वच्छता के प्रभारी, 21 वरिष्ठ नौकरशाह तथा 29 राज्यों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के 26 मिशन निदेशक हिस्सा लेंगे।

सरकार के अनुसार, एसबीएम-जी ने दूसरे चरण के तहत 950 से अधिक गोबरधन परियोजनाओं और 124 मल कीचड़ उपचार संयंत्रों का भी संचालन शुरू कर दिया है।

उसने कहा कि आगामी सम्मेलन में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस दर्जे को बनाए रखने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने और गोबरधन तथा मल कीचड़ प्रबंधन की क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

डीडीडब्ल्यूएस ने कहा, “जैसा कि हम मार्च 2026 में दूसरे चरण के समापन के करीब पहुंच रहे हैं, यह सम्मेलन लाभों को समेकित करने, सबक पर विचार करने और एसबीएम-जी के अगले चरण के लिए एक मजबूत रूपरेखा तैयार करने का महत्वपूर्ण अवसर है।”

भाषा पारुल वैभव

वैभव


लेखक के बारे में