PM Modi Visit Karakat : ‘लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात…’ पीएम मोदी ने RJD पर बोला हमला, जानें क्या कहा ऐसा
PM Modi Visit Karakat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया।
PM Modi
PM Modi Visit Karakat : काराकाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘दशकों तक इनकी पूरी राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चली है। लेकिन मोदी ने इनके डर के गुब्बारे को फोड़ दिया है। हालत तो ये है कि मोदी उनके डर को भी डराता है।’
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को गारंटी देते हुए कहा कि जल्द ही नौकरी के बदले जमीन लिखवाने वालो को जेल भेजा जाएगा। वहीं हेलीकॉप्टर का दौरा समाप्त होते ही भ्रष्टाचारी करने वाले जेल जाएंगे। हेलीकॉप्टर का चक्कर लगाने वाले जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी अलायंस से हताशा से भरे हुए हैं। ये लोग नकारात्मकता से भरे हुए हैं। विपक्ष की राजनीति डरने और डराने की। मोदी इनकी धमकी से डरने वाला नहीं है। 4 जून को विपक्ष के लोग एक दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे। हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ते दिखेंगे। कांग्रेस और राजद डरपोक है। मोदी डर की राजनीति नहीं करती है। मोदी ने सेना को घर में घुस कर मारने की छूट दी है। राजद के शासन में नक्सली लोगों को डराते थे। गरीब को लूटने वालों को मोदी छोड़ता नहीं है।
लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जो जमात है
बिहारियों के अपमान पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जो जमात है, वह भी बिहारियों का अपमान हो रहा है और कांग्रेस के चरण चूम रहे हैं। कांग्रेस से जवाब मांगने को तैयार नहीं है। आरजेडी में हिम्मत नहीं है कि बिहारियों के अपमान पर वो कांग्रेस को एक शब्द भी बोल पाएं।’
बिहार के काराकाट के मेरे परिवारजनों का ये स्नेह अविस्मरणीय रहेगा। मोदी की गारंटी है कि वह आपका जीवन आसान बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा।https://t.co/goP9XswsZP
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024

Facebook



